2/08/2024

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय को भी मिलेगा अनुदान

जनपद के सभी संस्कृत के छात्रों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर मुफ्त में देगा ड्रेस और पुस्तकें
पहली बार विश्वनाथ मंदिर कराएगा संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता
शहर में कई स्थानों पर बांटा जाएगा बाबा का भोग प्रसाद
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय को भी मिलेगा अनुदान
 श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की 105 वीं बैठक गुरुवार को कमिश्नरी सभागार में आयोजित हुई I श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक की शुरुआत मंदिर के ट्रस्टी श्री वेंकट रमन घनपाठी जी द्वारा वैदिक मंत्रों से मंगलाचरण करके किया गया। इसके पश्चात मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विश्व भूषण मिश्रा जी द्वारा पिछले बैठक में लिए गए निर्णय की अनुपालन आख्या और आगामी सत्र की बजट को लेकर चर्चा की गई, जिस पर न्यास द्वारा सहमति प्रदान की गई। बैठक में मंडलयुक्त श्री कौशल राज शर्मा द्वारा संस्कृत विद्यालयों के कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी बच्चों को निशुल्क में पुस्तक और ड्रेस देने का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर न्यास ने इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए तत्काल अनुमोदन और अगले एक दो माह में ही इसको पालन करने पर सहमति व्यक्त की गई। मुख्य कार्यपालक द्वारा संस्कृत विद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी एक-एक सेट पुस्तकों की उपलब्ध कराने की बात कही गई जिस पर न्यास अध्यक्ष द्वारा सहमति प्रदान की गई। बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा  सभी विद्यालयों में वाद्य यंत्र भी देने की बात की गई, जिस पर सहमति प्रदान की गई। काशी विश्वनाथ मंदिर पहली बार संस्कृत प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है इसमें अन्तर विद्यालयी सहित सभी स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें सैकड़ों छात्र प्रतिभाग करेंगे। 
काशी में मां अन्नपूर्णा और बाबा विश्वनाथ की आशीर्वाद से कोई भूखा नहीं सोता है इस तर्ज पर ही शहर के स्टेशन, बस अड्डे और घाटों पर रहने वाले लोगों को प्रतिदिन बाबा का प्रसाद बनाकर वितरण करने का भी प्रस्ताव न्यास में रखा गया, इस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बताया गया की मंदिर के अन्नक्षेत्र में प्रसाद तैयार कर मंदिर के ही वाहनों से पैकेजिंग करने के उपरांत दोपहर में यह प्रसाद शहर के कुछ जगहों पर वितरण किया जाएगा, आगे जहां जैसी जरूरत पड़ेगी उन जगहों पर भी यह प्रसाद का पैकेट प्रतिदिन लोगों को निशुल्क रूप से कराया जा सकेगा, इस पर भी न्यास ने सहमति प्रदान की गई। न्यास की बैठक में भूमि और भवन के उपयोग के लिए एक आर्किटेक्ट कंपनी को इन पैनलमेंट करने पर भी चर्चा की गई, आगामी भविष्य में बढ़ती दर्शनार्थियों की संख्या को देखते हुए उनकी सुविधाओं में इजाफा करने का भी निर्णय हुआ, जिसमें भूमि भवन का क्रय कर सड़कों की चौड़ीकरण, पार्किंग आदि पर भी चर्चा की गई। बैठक में चार दशक बाद पुजारी सेवा नियमावली को लेकर भी चर्चा हुई, जिसे न्यास परिषद ने सर्वसम्मत से सहमति प्रदान की गई, बैठक में न्यास के सदस्य और संपूर्णानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिहारी लाल जी ने संस्कृत विश्वविद्यालय की महत्व को बताते हुए न्यास परिषद को विश्वविद्यालय के कार्यों में सहयोग करने की बात कही गई, जिसमें न्यास परिषद के अध्यक्ष ने भवन के मरम्मत और उनके रखरखाव को लेकर एक करोड रुपए तक का बजट न्यास परिषद की ओर से देने की सहमति प्रदान की गई। तिरुपति बालाजी और महाकाल की तर्ज पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी प्रसाद की एक अलग रेसिपी तैयार करने की चर्चा हुई, जिस पर धार्मिकता को देखते हुए प्रसाद तैयार करने को लेकर सहमती प्रदान की गई। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की बैठक में जिलाधिकारी श्री एस राज लिंगम, मंदिर के ट्रस्टी प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय, प्रोफेसर बृजभूषण ओझा, पंडित दीपक मालवीय, श्री वेंकट रमन घनपाठी, श्री पंडित प्रसाद दीक्षित, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री निखिलेश मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री शंभू शरण सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment