4/30/2024

महादेव के शहर में सूरज की तपिश से लोग बेहाल, 26 किमी प्रति घंटे की गति से बही गर्म हवा

महादेव के शहर में सूरज की तपिश से लोग बेहाल, 26 किमी प्रति घंटे की गति से बही गर्म हवा
वाराणसी। गर्मी बढ़ रही है। 26 किमी प्रति घंटे की गति से बह रहीं गर्म हवा लोगों को झुलसा रही है। मौसम विभाग की रात आठ बजे तक जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में प्रयागराज सबसे गर्म शहर रहा, जबकि बनारस दूसरे स्थान पर रहा।

यहां पर अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा। दोपहर में सोम को 'रवि' का वार होता रहा। धूप की चुभन ऐसी है, जैसे यह जून का महीना हो। तेज धूप के कारण सड़क पर चहल-पहल कम रही।

दिन चढ़ने के साथ ही गर्म हवा की वजह से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गर्मी के कारण बहुत जरूरी होने पर ही लोग बाहर निकले। सूर्य की तपिश अभी और तेज होगी।

बीएचयू के जीओ फिजिक्स के पूर्व प्राेफेसर और मौसम विज्ञानी सुरेन्द्र नाथ पांडेय ने बताया कि अगले तीन दिनों तक इस तरह की गर्मी रहेगी। तापमान 42 डिग्री के आसपास रहेगा। न्यूनतम तापमान भी अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ेगा। चिकित्सकों ने लोगों को अधिक सावधान रहने की सलाह दी है।

बीएचयू के जनरल मेडिसिन के डा. दीपक कुमार गौतम ने बताया कि बाहर निकलते समय अपने साथ पानी की बोतल जरूर रखें। बाहर के खाने से परहेज करें। नींबू पानी का सेवन करें।

No comments:

Post a Comment