8/21/2025
सेंट्रल बार एसोसिएशन व बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी द्वारा गठित अधिवक्ता जांच समिति
वाराणसी 21अगस्त ,सेंट्रल बार एसोसिएशन व बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी द्वारा गठित अधिवक्ता जांच समिति ने प्राप्त सुचना के आधार पर आज औचक अभियान चलाकर दो अधिवक्ता भेषधारी फर्जी तरीके से विधि ब्यवसाय करनेवालों को धर दबोचा। मौके पर ये दोनो लोग अधिवक्ता के पोशाक मे थे,तथा विधिक कार्य करते हुए पाए गये ,मौके पर कई पत्रावलियां और इनके हस्ताक्षर किए हुए कागजात मिले।जांच सदस्यों द्वारा मांगे जाने पर अपना कोई अधिवक्ता पहचान पत्र नहीं दिखा पाए,जिन्हें बनारस बार कक्ष में लाया गया, तथा पूछताछ की गयी। कोई संतोषजनक तथ्य और अधिवक्ता सम्बंधित कागजात प्रस्तुत न कर पाने पर इलाकाई थाना को सूचित किया गया। फर्जी अधिवक्ता की गिरफ्तारी की सुचना पर थाना कैंट भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों लोगों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही हेतु अपने साथ ले गयी।पकडे गये लोगो में एक फर्जी विधि ब्यवसायी ने अपना नाम विनोद कुमार गुप्ता तथा दुसरे ने शिवनंदन पटेल बताया। ज्ञात हो कि आठ जुलाई से प्रारंभ किए गये जांच अभियान मे यह पहली बार गिरफ्तारी हुई है ,इसके पूर्व चेतावनी देकर छोड दिया जाता रहा है। जांच अभियान में सर्व श्री मंगला तिवारी, दिवाकर द्विवेदी, कमलेश यादव,गौतम झां ,ओमशंकर श्रीवास्तव, अमित उपाध्याय, व यामिनी शर्मा उपस्थित रही।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment