9/04/2015

मंत्रियों के काफिले के आगे लेटा युवक




मंत्रियों के काफिले के आगे लेटा युवक

वाराणसी ! यूपी सरकार की साइकिल वितरण योजना के तहत गुरुवार को पुलिसलाइन में साइकिल बांटे जाने के बाद एक युवक मंत्रियों के काफिले के आगे लेट गया। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। युवक का आरोप था कि उसे किसी वजह से साइकिल नहीं दी गई। आनन-फानन में पुलिसवालों ने युवक को रास्‍ते से किनारे कर दिया। वहीं, पूरे मामले में कोई भी जिम्‍मेदार बोलने को तैयार नहीं हुआ।

No comments:

Post a Comment