लूटकांड का मददगार रहा दुकानदार |
वाराणसी ! बुलानाला में पिछले दिनों दवा व्यवसायी के कर्मी से हुई लूट का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस वारदात में शामिल दो बदमाशों सहित मुखबिरी करने वाले दुकानदार को पुलिस ने बुधवार की रात मछोदरी पार्क से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब तीनों लूट के रुपये का बंटवारा कर रहे थे। दुकानदार ने ही दवा कारोबारी के कर्मी की पहचान कराई थी। इनके पास से 70 हजार नकद, पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद किए गए।
No comments:
Post a Comment