सुरों से गूंज उठे टोले-मुहल्ले |
वाराणसी ! देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी के टोले-मोहल्ले शनिवार की आधी रात सोहर के सुरों से गूंज उठे। किसी ने लडडू गोपाल के रूप में तो कुछ ने माखन चोर के रूप में यशोदा के श्याम-सलोने कान्हा का जन्मोत्सव मनाया। शंखनाद के बीच ढोलक की थाप पर बधाई गीत गाया। इस तरह झूमे थिरके मानों अपने ही घर लाल का जन्म हुआ हो और मिठाइयां बांट कर जश्न मनाया। वैसे सुबह से ही काशी में नंदग्राम सी हरियाली उतर आई।
No comments:
Post a Comment