![]() |
बाबा भोलेनाथ की नगरी में |
बाबा भोलेनाथ की नगरी में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की धूम है। शुक्रवार को बाजार गुलजार रहे। घरों-मंदिरों व देवालयों में लीलाधर की अनुपम झांकियां सजती रहीं, जिन्हें निहारने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
चौक,
बांसफाटक,
गोदौलिया,
मैदागिन,
लंका,
लहुराबीर,
सिगरा आदि इलाकों में लोगों ने लीलाधर
की झांकियों से जुड़ी सामग्रियों की जमकर खरीददारी की। फूलमाला, पूजन व मिष्ठान आदि
की दुकानों पर भी रौनक दिखी। पुलिस थानों में जवान भगवान श्रीकृष्ण
की झांकियों को अंतिम रूप देने में तल्लीन रहे।
No comments:
Post a Comment