9/05/2015

पुल के तीन गर्डर गंगा में गिरे


पुल के तीन गर्डर गंगा में गिरे

वाराणसी ! गंगा में सामने घाट-लंका के बीच निर्माणाधीन पुल के तीन गर्डर शुक्रवार को रात्रि आठ बजे अचानक गंगा में गिर पड़े। पहले से टेढ़े एक पिलर को दूसरे पिलर से जोड़ने के लिए 60-60 मीटर की इन गर्डरों के गंगा में गिरने से जहां दो मजदूर लल्ला व डीके घायल हो गए वहीं पर दर्जनों मजदूर पिलर के ऊपर ही अटके रह गए। हालांकि बाद में इन मजदूरों को क्रेन के सहारे नीचे उतारा गया।

No comments:

Post a Comment