9/19/2015

धमाके से दहला कॉलेज


 धमाके से दहला कॉलेज



वाराणसी  छात्रसंघ चुनाव के लेकर शनिवार को मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के बाहर एक ही संगठन के छात्र गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट, बमबाजी, फाय¨रग व पथराव से भगदड़ मच गई। बम के छर्रे लगने से तीन छात्र घायल हो गए। घायलों में गौरव यादव महामंत्री पद का संभावित प्रत्याशी बताया गया। अफरा-तफरी के बीच पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों गुटों को तितर-बितर किया।

No comments:

Post a Comment