धमाके से दहला कॉलेज
 |
धमाके से दहला कॉलेज |
वाराणसी छात्रसंघ चुनाव के लेकर शनिवार को मैदागिन
स्थित हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के बाहर एक ही संगठन के छात्र गुट आपस में भिड़
गए। मारपीट,
बमबाजी,
फाय¨
रग व पथराव से भगदड़ मच गई। बम के छर्रे
लगने से तीन छात्र घायल हो गए। घायलों में गौरव यादव महामंत्री
पद का संभावित प्रत्याशी बताया गया। अफरा-तफरी के बीच पहुंची पुलिस ने
बल प्रयोग कर दोनों गुटों को तितर-बितर किया।
No comments:
Post a Comment