9/19/2015

अजय-विजय गैंग के पांच शूटर बंदी




अजय-विजय गैंग के पांच शूटर बंदी
वाराणसी ! रोहनियां पुलिस ने शुक्रवार की रात हल्की मुठभेड़ में शातिर अपराधी अजय-विजय गिरोह के पाच शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पांच असलहे, कई कारतूस व दो बाइक बरामद की गई। सभी बदमाशों पर प्रदेश के कई थानों में संगीन मामले दर्ज हैं। सभी झांसी में किसी की हत्या करने की साजिश रच रहे थे। सीओ सदर रामसेवक यादव के मुताबिक थाना प्रमुख शिवानंद मिश्रा भदवर चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे।

No comments:

Post a Comment