![]() |
खाकी यूँ ही नहीं बदनाम होती |
खाकी
यूँ ही नहीं बदनाम होती है। इसको बदनाम करने वाले वही लोग होते हैं जो इसको धारण करते हैं
और कभी सड़कों पर शराब पीकर लोटते हुए, कभी किसी लाचार को अपने लाठियों से लठियाते तो कभी किसी
लाचार बेबस बूढ़े व्यक्ति के जीने का सहारा छीनते हुए मिल जाएंगे।
आज ऐसा ही एक नजारा लखनऊ के पॉश इलाके विधानसभा व हज़रतगंज के मध्य जीपीओ के सामने देखने को मिला वर्षों से सड़क किनारे बैठ एक बुजुर्ग टाइप मशीन के सहारे अपनी व अपने परिवार की आजीविका चला रहा था। राजधानी लखनऊ के एक जाबांज पुलिस दरोगा ने अपनी जांबाजी का परिचय देते हुए उक्त बुजुर्ग को गालियों से नवाजते हुए उसकी आजीविका का सहारा टाइप मशीन को फुटबॉल की तरह किक मारकर तोड़ दिया। बुजुर्ग द्वारा लाख मिन्नत किये जाने के बाद भी उक्त जाबांज अफसर का मन नहीं पसीजा। ऐसा ही एक कारनामा अभी कुछ दिन पहले वाराणसी जनपद के कैन्ट थानाप्रभारी ने भी किया था जो क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों का खुलासा नहीं कर पाने के चलते बेहद मायूसी की हालत में थे। इस जांबाज दरोगा ने कचहरी के समीप तम्बू लगाकर रह रहे गरीबों से जबरदस्ती चोरी कबुलवाने का प्रयास किया। गरीब परिवारों द्वारा चोरी न कबूले जाने पर दौड़ा दौड़ा कर लाठियों से इन गरीब परिवार वालों को पीटा था।
प्रदेश के युवा व यसस्वी मुख्यमंत्री द्वारा इन जाबांज अफसरों को इनकी जांबाजी के लिए सम्मानित किया जाना चाहिए।
आज ऐसा ही एक नजारा लखनऊ के पॉश इलाके विधानसभा व हज़रतगंज के मध्य जीपीओ के सामने देखने को मिला वर्षों से सड़क किनारे बैठ एक बुजुर्ग टाइप मशीन के सहारे अपनी व अपने परिवार की आजीविका चला रहा था। राजधानी लखनऊ के एक जाबांज पुलिस दरोगा ने अपनी जांबाजी का परिचय देते हुए उक्त बुजुर्ग को गालियों से नवाजते हुए उसकी आजीविका का सहारा टाइप मशीन को फुटबॉल की तरह किक मारकर तोड़ दिया। बुजुर्ग द्वारा लाख मिन्नत किये जाने के बाद भी उक्त जाबांज अफसर का मन नहीं पसीजा। ऐसा ही एक कारनामा अभी कुछ दिन पहले वाराणसी जनपद के कैन्ट थानाप्रभारी ने भी किया था जो क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों का खुलासा नहीं कर पाने के चलते बेहद मायूसी की हालत में थे। इस जांबाज दरोगा ने कचहरी के समीप तम्बू लगाकर रह रहे गरीबों से जबरदस्ती चोरी कबुलवाने का प्रयास किया। गरीब परिवारों द्वारा चोरी न कबूले जाने पर दौड़ा दौड़ा कर लाठियों से इन गरीब परिवार वालों को पीटा था।
प्रदेश के युवा व यसस्वी मुख्यमंत्री द्वारा इन जाबांज अफसरों को इनकी जांबाजी के लिए सम्मानित किया जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment