डेंगू की प्राथमिक जांच
वाराणसी
! वायरस के संक्रमण से कराह रहे काशी
विद्यापीठ ब्लाक के कोटवां गांव की टड़िया, ठकुरान व मुस्लिम बस्ती से मंडलीय व
दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराए गए 49 और मरीजों की डेंगू की प्राथमिक जांच पॉजिटिव पाई गई। इसके साथ ही सोमवार
को यह संख्या 59 तक
पहुंच गई। इससे सकते में आए स्वास्थ्य विभाग ने एलाइजा टेस्ट से
पुष्टि के लिए सभी के रक्त नमूने बीएचयू स्थित सेंटीनल लैब भेज दिए।
No comments:
Post a Comment