9/17/2015

हुकुलगंज की परतिमा की स्वरूप




हुकुलगंज की परतिमा की स्वरूप

 वाराणसी ! शहर के गजानन गणनायक तो हैं ही गजवदन विनायक स्वरूप में प्रकृति के जीवंत प्रतीक हरियाले वनों के अधिनायक भी हैं। गुरुवार को सार्वजनिक गणेशोत्सव के उपलक्ष्य में जब पूजा मंडपों में   गणपति प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा तो की ही गई पर्यावरणीय छीजन के इस दौर में हरीतिमा के संरक्षण-संव‌र्द्धन कामना से विघ्नेश्वर के इस शास्त्रीय स्वरूप की भी अर्चना की गई। इसके साथ ही शहर 'गणपति बप्पा मोरया.की जय जय कार से नगर गुज उठा बाबा सेना कलब ने हुकुलगंज की परतिमा की स्वरूप में १२ सालो से पूजन करते आरहे है गौतम जायसवाल मदन सरोज भौरव छकन चन्दन आदि लोग सामिल रहे पूजा ७ दिन की जाये गी !

No comments:

Post a Comment