![]() |
मऊ । विश्वकर्मा पूजन |
मऊ । विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर बिना आदेश लिये नगर बधुओं ने जिला
विद्यालय निरीक्षक
के आफिस के सामने ठुमके क्या लगा दिये कि छुट्टी पर चल रहे चौकीदार धनञ्जय आज हुआ निलंबित।
निलंबित हुये चौकीदार धनञ्जय का आरोप है कि तबियत खराब होने के कारण उसने अपनी छुट्टी (14 से 21) के लिये निवेदन पत्र सम्बंधित बाबू अकील अहमद को भेजा था जो की बाबू निवेदन पत्र लेने से इनकार कर दिया था।लेकिन धनञ्जय असमर्थ होने के कारण आफिस नहीं आता रहा।इसी बीच विश्वकर्मा पूजा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक आफिस के सामने बिना आदेश के नगरबधुओं के जैसे ही ठुमके लगे वैसे ही विभाग में हो हल्ला मच गया। सच्चाई की जानकारी किये बिना ही आनन फानन में जिला विद्यालय निरीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
निलंबित हुये चौकीदार धनञ्जय का आरोप है कि तबियत खराब होने के कारण उसने अपनी छुट्टी (14 से 21) के लिये निवेदन पत्र सम्बंधित बाबू अकील अहमद को भेजा था जो की बाबू निवेदन पत्र लेने से इनकार कर दिया था।लेकिन धनञ्जय असमर्थ होने के कारण आफिस नहीं आता रहा।इसी बीच विश्वकर्मा पूजा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक आफिस के सामने बिना आदेश के नगरबधुओं के जैसे ही ठुमके लगे वैसे ही विभाग में हो हल्ला मच गया। सच्चाई की जानकारी किये बिना ही आनन फानन में जिला विद्यालय निरीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
No comments:
Post a Comment