![]() |
मोदी से मुलाकात |
वाराणसी ! कैंटोन्मेंट स्थित मल्टीपरपज मैदान में रिक्शा संघ बीएमसी की ओर से आयोजित रिक्शा, ठेला और ई रिक्शा वितरण कार्यक्रम में लाभार्थी अपने बीवी बच्चों के साथ भीषण गर्मी में पहुंचे थे। वे उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे। फिर भी इनमें कई ऐसे थे जिनकी रुचि फायदा मिलने से ज्यादा पीएम से सीधी मुलाकात में थी। रिक्शालचक मोहम्मद सईद ने कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात हो गयी। अब रिक्शा मिले या न मिले कोई गम नहीं। रिक्शाचलकों से मोदी ने क्या पूछा जानिए।
हरहुआ से पैडल रिक्शा लेने आये मुन्ना हासमी ने कहा-अब रिक्शा न मिले तब भी कोई गम नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उनका जीवन तो धन्य हो गया। पीएम ने कहा कि बच्चे से रिक्शा नहीं चलवाना, उसे पढ़ाना। वहीं मोहम्मद सईद ने कहा कि वे सपने में भी नहीं सोचे थे कि पीएम से मुलाकात होगी और उनसे हाथ मिलाने का मौका मिलेगा। ठेला लेने आये राजू ने कहा-सौभागय कि मोदी ने उनसे हाथ मिलाया।
No comments:
Post a Comment