9/22/2015

पाण्डेयपुर से आशापुर तक दहशत


पाण्डेयपुर से आशापुर तक दहशत


वाराणसी ! यातायात पुलिस की टीम ने नगर निगम के सहयोग से मंगलवार को पाण्डेयपुर और पहड़िया समेत आशापुर तक अतिक्रमण अभियान चलाया। इस दौरान अभियान पर निकली टीम ने घरों व दुकानों के आगे किया गया अतिक्रमण ध्वस्त किया। इस दौरान टीम की स्थानीय निवासियों व दुकानदारों से नोंकझोंक भी हुई। एसपी ट्रैफिक ने चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण की स्थिति में तीनगुना जुर्माना वसूला जाएगा।

No comments:

Post a Comment