9/22/2015

हुआ बवाल तो रातों रात बना दिया तालाब

रातों रात बना दिया तालाब

वाराणसी ! सोमवार को जब मराठा गणेशोत्सव समिति के सदस्य प्रतिमा लेकर आसभैरो से निकले तब भी डीएम बैठक कर रहे थे। उन्होंने उस बैठक में सीर में 20-20 फीट का तालाब तैयार करने की हिदायत दी। उधर डीएम हिदायत दे रहे थे और इधर गणेश प्रतिमा गोदौलिया पहुंच गई। विवाद बढ़ा। पूजा समिति के लोग गंगा में प्रतिमा विसर्जन को अड़ गए। उधर प्रशासन उन्हें रोकने के लिए।

! गंगा में प्रतिमा विसर्जन रोकने के लिए जिला प्रशासन भले ही महीने भर से कवायद कर रहा हो। लेकिन यह कवायद महज वातानुकूलित हॉल में बैठ कर हो रही है। न कि हकीकत में। डीएम भले ही बार-बार बैठक कर नगर निगम, विकास प्राधिकरण, थानेदार, सर्किल ऑफिसर को हिदायत दें कि वे पूजा समितियों से संपर्क कर इलाकाई तालाब,कुंड आदि में मूर्ति विसर्जित कराएं। नगर निगम और वीडीए को कुंडों की सफाई और जीर्णोद्धार का निर्देश दिया गया हो पर सभी अफसर डीएम की बातों को एक कान से सुन कर दूसरे कान से निकाल देते रहे। नतीजा सोमवार को सामने आया।

No comments:

Post a Comment