थाने और मॉल में छात्रों ने की तोड़फोड़ |
वाराणसी ! सिगरा थाना क्षेत्र स्थित एक मॉल में रविवार को काशी विद्यापीठ के छात्रों ने जमकर हंगामा किया। मॉल में तोड़फोड़ की तो सिगरा थाने में भी कुर्सियां फेंकीं। थाना व मॉल के सामने चक्का जाम भी किया। हद पार करते छात्रों को पुलिस ने कई बार सड़क पर लाठियां पटक कर दूर तक खदेड़ा। छात्रों के पथराव से मॉल के शीशे आदि चकनाचूर हो गए।
No comments:
Post a Comment