9/07/2015

कालिका ढावा



वाराणसी के महमूरगंज रोड स्थित

कालिका ढावा

कालिका ढावा का उदघाटन परिवहन मंत्री  उत्तर प्रदेश श्री दुर्गा प्रसाद यादव के कर कमलो द्वारा शाम ४ बजे किया परिवहन मंत्री ने कलिका ढावा का लजीज व स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्प्त उठाया और यह बताया की  आजमग़ढ के बाद वाराणसी की पावन नगरी में यह दूसरी शाखा  के रूप लोगो को अच्छी व स्वादिष्ट भोजन का एक मात्र ढावा जो निरंतर विश्वास के कारन लोगो का पसंद बना हुआ है इस मौके पर  वाराणसी के पूर्व संसद राजेश मिश्रा व संस्थापक मनोज सिंह और दिनेश गुप्ता मौजूद रह कर मंत्री जी को माल्यार्पण कर  स्मृति चिन्ह प्रदान किया और सहायक शोएब ,अभिषेक ने लोगो का स्वागत किया !!

No comments:

Post a Comment