9/07/2015

जेपी मेहता इण्टर कालेज

जेपी मेहता इण्टर कालेज
वाराणसी के नगर निगम द्वारा संचालित जे.पी.मेहता नगर निगम इण्टर कालेज में जाने का अवसर प्राप्त हुआ | वहां पहुच कर जब विद्यालय की स्थिती देखा तो पैरों तले जमीन ही खिसक गई | विद्यालय के प्रथम तल की रेलींग जगह-जगह टुटी है तो प्रथम तल पर जाने वाली सीढ़ी की स्थिती भी दयनीय | महत्वपुर्ण है की विद्यालय विद्यार्थीयों के चहुमूखी विकास का प्रमुख केन्द्र होता है लेकिन इस विद्यालय के खेल मैदान की स्थिती अत्यन्त ही दयनीय है...यह खेल मैदान जंगल में तब्दील है | यहां की सबसे दुखद स्थिती यह है कि यहां छात्रों हेतु समुचित शौचालय भी उपलब्ध नहीं है | एक शौचालय है तो वह भी झाड़ियों के मध्य जहां जानवर भी जाने में एक बार विचार करे..छात्र वहां जाये यह सम्भव ही नही |
उपरोक्त स्थिती उस कालेज की है जिसे शहर को स्वच्छ-सुन्दर बनाने वाला "नगर-निगम " संचालित कराता है |

No comments:

Post a Comment