 |
अखिल भारतीय विद्यार्थी
परिषद् काशी महानगर
|
वाराणसी ! में ढोंगी बाबा ने एक छात्र
भाई( १६ वर्ष ) का जबरदस्ती अप्राकृतिक यौन दुष्कर्म किया व छात्र को मामले
के खोलने पर हत्या कर गंगा में फेकने की बात इस ढोंगी ने की | किसी तरह जब
मामला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् काशी महानगर के कार्यकर्ताओं के
जानकारी में आया तो अभाविप ने सर्वप्रथम छात्र से १०० नम्बर पर काल करवाया व
कार्यवाही प्रारम्भ करायी |पुलिस की हिला-हवाली पर अभाविप कार्यकर्ताओं का
जनसमुह थाने पर उमड़ पड़ा | जिससे तत्काल थाना अध्यक्ष ने पास्कों
एक्ट,377 IPC,506 IPC ,376 D IPC में मुकदमा पंजीकृत कर लिया व छात्र को
मेडिकल हेतु भेजा | जब छात्र मेडिकल हेतु मण्डलीय अस्पताल पहुता तो वहां
डाक्टर अपनी सुविधा अनुशार मेडिकल को सुबह हेतु टाल रहा था ,जिस पर
विद्यार्थी परिषद् ने प्रोटेस्ट किया जिससे डाक्टर ने तत्काल मेडिकल किया व
पुलिस को रिपोर्ट सौपी |
No comments:
Post a Comment