वाराणसी !रसोई गैस की अनियमित
आपूर्ति व कालाबाजारी के खिलाफ सामाजिक संस्थासुबह-ए-बनारस क्लब से जुड़े सदस्यों व
उपभोक्ताओं ने बुधवार को हाथों मेंसिलेंडर लेकर भारतेंदु पार्क (मैदागिन)
में प्रदर्शन किया। साथ ही गैस कीकालाबाजारी बंद करो, किल्लत दूर करो आदि नारे लगा रहे थे।सभा में सुबह-ए-बनारस
क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि गैस के लिएउपभोक्ता परेशान हैं।
No comments:
Post a Comment