बिजली कटौती.. |
वाराणसी ! बिजली कटौती के बाद जिले में प्रवाहित हो रहे 'पब्लिक करेंट' से पुलिस महकमा सहम गया है। खुद जिले के कप्तान यानी एसएसपी जोगेंद्र कुमार भी रोज लग रहे झटकों से कांप गए हैं। उन्होंने गुरुवार को जिलाधिकारी राजमणि यादव को पत्र लिखा है। अनुरोध किया है कि प्रत्येक उपकेंद्र के सापेक्ष एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाए ताकि जनता के बवाल के वक्त माहौल को कंट्रोल करना आसान हो।
No comments:
Post a Comment