9/09/2015

बेवक्त निकाले जा रहे मवेशियों से भीषण जाम


बेवक्त निकाले जा रहे मवेशियों से भीषण जाम

वाराणसी ! में जाम की समस्या से निजात दिलाने व सुचारू रूप चलने के लिए यातायात महकमा सर्वे कर रहा है। पाया गया कि जिस समय लोग घरों से अपने गंतव्य के लिए निकलते हैं, उसी समय पशुपालक भी अपने मवेशियों को लेकर गंगा व वरुणा में स्नान कराने के लिए निकल पड़ते हैं। इसके कारण शहर के मुख्य मार्गो पर भीषण जाम लग जाता है।

No comments:

Post a Comment