![]() |
जिला प्रशासन फिर नतमस्तक हुआ |
वाराणसी ! शंकराचार्य
स्वामी स्वरूपानंद के प्रतिनिधि एवं
श्रीविद्यामठ के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने जिला प्रशासन से
की है दो टूक बात। शनिवार की शाम स्वामी जी से पांच अक्टूबर की प्रस्तावित 'अन्याय प्रतिकार यात्रा' का
निर्णय वापस लेने का आग्रह करने पहुंचे थे,
डीएम
राजमणि यादव और एसएसपी आकाश कुलहरि। लेकिन स्वामी जी ने दो टूक
कहा, हमें आप लोगों से कोई गिला शिकवा नहीं। हमारी कोई मांग नहीं। हम तो बस इतना चाहते हैं कि प्रदेश के मुखिया आएं, बटुकों
से संवाद स्थापित करें। उनके घावों पर मरहम लगाएं।
मुखिया को यह एहसास हो कि उनसे बड़ी चूक हुई
है, वह यह समझेंगे तभी उन्हें स्मरण रहेगा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। स्वामी जी ने जिले के आला अफसरों से कहा कि हम यह चाहते हैं कि
मुखिया प्रदेश की जनता को आश्वस्त करें कि
भविष्य में निरीहों पर लाठी नहीं चलेगी। आप लोगों
के पास रविवार का दिन भर का वक्त है, सोमवार को दोपहर 12 बजे
तक का वक्त है, आप मुखिया तक ये बात पहुंचा दें।
No comments:
Post a Comment