वाराणसी ! बाइक बेचने के फिराक में शनिवार को रोडवेज के पास से सिगरापुलिस ने दो वाहन
चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से आठ बाइक बरामदकी गई। पूछताछ के बाद पुलिस और भी
वाहनों की बरामदगी के लिए प्रयास कर रहीहै।क्षेत्राधिकारी चेतगंज अखिलेश सिंह के
निर्देश पर पुलिस साजन तिराहे परवाहनों व संदिग्ध लोगों की जांच कर रही
थी।
No comments:
Post a Comment