![]() |
ड्रोन के परीक्षण में छतों पर दिखे ईट पत्थर |
वाराणसी! अन्याय प्रतिकार यात्रा के दौरान पांच अक्टूबर को हुए बवाल के बाद अब पुलिस सुरक्षा को लेकर फूंक फूंक कर कदम रख रही है। सुरक्षा के मद्देनजर शहर को 32 सेक्टर में बांटा गया है। हर सेक्टर मजिस्ट्रेट व सीओ के हवाले किया गया है। पहली बार ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। दो कैमरे किराए पर लिए गए हैं। इसका पहला परीक्षण मंगलवार को गोदौलिया पर किया गया। मुहर्रम जुलूस और प्रतिमा विसर्जन की भीड़ पर रखी जाएगी निगरानी। शहर में बुलाई गई बीएसएफ।
गोदौलिया
बवाल के बाद जिला प्रशासन ने त्योहारों को देखते हुए पूरे शहर में रेड
अलर्ट घोषित कर दिया है। पुलिस नौरात्र मेले, प्रतिमा विसर्जन और मुहर्रम
के जुलूस में अवांक्षनीय तत्वों पर पहली बार ड्रोन कैमरे से नजर रखेगी।
त्योहारों की संवेदनशीलता और गोदौलिया बवाल से सबक लेते हुए वाराणसी पुलिस
ने किराए पर दो ड्रोन कैमरे लिये हैं। मंगलवार को पुलिस ने रूट मार्च
निकालकर इसका ट्रायल भी किया। हालांकि इतनी पुख्ता तैयारियों के बावजूद
शहर की आठ पूजा समितियां जिला प्रशासन के लिए सर दर्द बनी हुई हैं। इन
समितियों ने न ही अपने पूजा पण्डालों में प्रतिमा स्थापित की है और न ही पुलिस
को कोई सहमति पत्र ही लिखकर दिया है। एसएसपी आकाश कुलहरी बुधवार को उन
समितियों के पदाधिकारियों को एक बार फिर मनाने की कोशिश करेंगे।
No comments:
Post a Comment