![]() |
धर्म-संस्कृति की नगरी में भीड़ कम |
वाराणसी !प्रशासन और पूजा समितियों में चल रही
रस्साकशी के बीच धर्म संस्कृति की नगरी काशी में अधिकांश दुर्गा
प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।सोमवार को सप्तमी के दिन
विधि-विधान से पूजा करने के बाद प्रतिमाओं के पट खोले गए और दुर्गा सप्तशती के मंत्र
गूजने लगे। सबसे महत्वपूर्ण यह कि बवाल व तरह-तरह की अफवाहों का असर इस वर्ष
की दुर्गापुजा पर देखने को मिल रहा है। दर्शनार्थियों की भीड़ पिछले
वर्षों के मुकाबले कम देखी जा रही है। इस बार पश्चिम बंगाल या दूसरे प्रांतों से
आने वाले श्रद्धालु भी कम ही पहुंचे हैं। दुर्गापूजा समितियों में भी पहले
की तरह उत्साह नहीं है।
No comments:
Post a Comment