10/19/2015

आराधना और तंत्र साधना


 आराधना और तंत्र साधना


वाराणसी ! शारदीय नवरात्र के सातवें दिन सोमवार को दर्शन विधान के तहत श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र स्थित कालिका गली में भगवती कालरात्रि का पूजन किया। इसके लिए भोर से ही भक्तों की कतार लग गई थी। आरती के बाद भगवती दरबार के पट खुले जयकार से परिसर गूंज उठा। भक्तों ने फल-फूल, मिष्ठान आदि अर्पित कर अभय व बाधाओं से मुक्ति की कामना की।

No comments:

Post a Comment