10/19/2015

अजय राय को कोर्ट में पेश किया गया




अजय राय को कोर्ट में पेश किया गया।
वाराणसी ! गोदौलिया बवाल मामले के आरोपी और रासुका में निरुद्ध कांग्रेस विधायक अजय राय को सोमवार को 13 दिन बाद एसीजेएम-6 की अदालत में पेश किया गया। जहां से 14 दिनों की न्यायिक रिमांड बढ़ा दी गई। अजय राय को फतेहगढ़ जेल से सुबह के वक्त लाया गया। कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ही समर्थकों से कोर्ट परिसर भरा रहा। रिमांड बढ़ने के बाद अजय राय को पुन: फतेहगढ़ जेल भेज दिया गया। समर्थकों ने जमकर नाराबाजी की। उल्लेखनीय है कि वाराणसी पुलिस ने बवाल मामले में पथराव और आगजनी कराने के आरोप में बाबतपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर वाराणसी जेल में न रख कर उन्हें फर्रुखाबाद स्थित फतेहगढ़ जेल शिफ्ट कर दिया था। सोमवार को पेशी के लिए उन्हें यहा लाया गया है।

No comments:

Post a Comment