
विकलांग व्यक्ति चोलापुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहा है। इससे जब आज मतदान के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय चोलापुर में मुलाक़ात हुई तो इसने बड़े ही साफगोई के साथ बताया कि इसके पूर्व भी क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था लेकिन क्षेत्र के एक दबंग नामचीन व्यक्ति के चलते चुनाव हार गया। इसका कहना है कि यदि इस बार मै चुनाव जीत गया तो सर्वप्रथम अपने परिवार के लोगों का भला करूँगा इसके बाद क्षेत्र के लोगों के बारे में सोचूंगा। एक प्रश्न के जवाब में कहना था कि मेरे लिए जनता ने क्या किया है मै एक हाथ से विकलांग हूँ और जब कोई काम करता हूँ तो दो जून की रोटी नसीब होती है। मेरे परिवार के लोगों के पास रहने के लिये मकान तो है लेकिन ऐसी जर्जर अवस्था में कि बरसात के दिनों में रहना मुश्किल हो जाता है। सरकार द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन मुझ गरीब को इसका कोई लाभ नहीं मिला क्या क्षेत्र की जनता को यह दिखायी नहीं दिया।
No comments:
Post a Comment