09 अप्रैल 2018 को पहारिया मंडी वाराणसी स्तिथ 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा सौर्य दिवस मनाया गया 09 अप्रैल 1965 में गुजरात के कच्छ के रण में सुबह के लगभग 0330 बजे पाकिस्तान की (1 ब्रिगेड लगभग 3000 सैनिक) ने सुनुयोजित ढंग से पिरि योजना के साथ भारत पर आक्रमण कर दिया । उस समय वहां के0री0पु0बल के द्वितीय बटालियन की एक कंपनी तैनात थीं ।के0री0पु0 बल की उक्त कंपनी के जवानों ने ओआकिस्तान द्वारा किये गए हमले का मोह तोड़ जबाब दिया तथा कंपनी ने पूरी पाकिस्तानी ब्रिगेड को वापस जाने पर मजबूर कर दिया ।इस दिन को भारतीय इतिहास में शौर्य दिवस के रूप में मनाते है ।
इस गौरवशाली अवसर पर सर्वप्रथम बटालियन के सभी अधिकारियों एवं जवानों द्वारा बल के शहीदों को श्रधांजलि दी गई । क्वार्टर गार्ड पर श्री उदय प्रताप सिंह (कमाण्डेन्ट 95) द्वारा सेरेमोनियल गार्ड का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों एवम जवानो को संबोधित कर 09 अप्रैल 1965 के द्वितीय बटालियन के0री0पु0बल के गौरवशाली इतिहास से परिचय कराया गया साथ ही वीरता पदक से संम्मानित कार्मिको को संम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर संध्याकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया श्री आलोक कुमार सिंह(पुलिस उप महानिरीक्षक )राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहे साथ ही अतिविशिष्ट अतिथि श्रीमती श्यामा सिंह धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री हरिवंश सिंह (सेवानिवृत्त) एवम श्री रमेश त्रिपाठी द्वितीय कमान अधिकारी (सेवानिवृत्त) के0री0पु0बल तथा विशिष्ट अतिथि श्री तपन कुमार (कॉमंडेन्ट) के0री0पु0बल 147 बटालियन व श्री कौशलेश राय(कमाण्डेन्ट राष्ट्रीय आपदा मोचन बल)उपस्तिथ रहे ।
कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा डीप प्रज्वलित किया गया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की आर्केस्ट्रा टीम के कलाकारों ने देश भक्ति गीतों पर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया कर्यक्रम की समाप्ति पर श्री उदय प्रताप सिंह कमाण्डेन्ट 95 बटालियन के0री0पु0 बल द्वारा उपस्तिथ सभी अतिथियों को धन्यबाद ज्ञापन किया गया तथा अधिकारियों और जवानों को शौर्य दिवश के अवसर पर हार्दिक बधाई दी गई और कलाकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरष्कृत किया गया ।
इस मौके पर वाहिनी के श्री हरिओम सागर द्वितीय कमान अधिकारी, श्री अजय द्विवेदी द्वितीय कमान अधिकारी, श्री राजेन्द्र सिंह द्वतीय कमान अधिकारी, श्री राहुल कुमार उप कॉमंडेन्ट , व सहायक कॉमंडेन्ट श्री सी0बी0तिवारी, श्री राजेश कुमार पांडेय, श्री आर0पी0सिंह, श्रीमंती अनाहिता व जवान उपस्तिथ रहे ।
इस गौरवशाली अवसर पर सर्वप्रथम बटालियन के सभी अधिकारियों एवं जवानों द्वारा बल के शहीदों को श्रधांजलि दी गई । क्वार्टर गार्ड पर श्री उदय प्रताप सिंह (कमाण्डेन्ट 95) द्वारा सेरेमोनियल गार्ड का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों एवम जवानो को संबोधित कर 09 अप्रैल 1965 के द्वितीय बटालियन के0री0पु0बल के गौरवशाली इतिहास से परिचय कराया गया साथ ही वीरता पदक से संम्मानित कार्मिको को संम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर संध्याकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया श्री आलोक कुमार सिंह(पुलिस उप महानिरीक्षक )राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहे साथ ही अतिविशिष्ट अतिथि श्रीमती श्यामा सिंह धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री हरिवंश सिंह (सेवानिवृत्त) एवम श्री रमेश त्रिपाठी द्वितीय कमान अधिकारी (सेवानिवृत्त) के0री0पु0बल तथा विशिष्ट अतिथि श्री तपन कुमार (कॉमंडेन्ट) के0री0पु0बल 147 बटालियन व श्री कौशलेश राय(कमाण्डेन्ट राष्ट्रीय आपदा मोचन बल)उपस्तिथ रहे ।
कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा डीप प्रज्वलित किया गया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की आर्केस्ट्रा टीम के कलाकारों ने देश भक्ति गीतों पर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया कर्यक्रम की समाप्ति पर श्री उदय प्रताप सिंह कमाण्डेन्ट 95 बटालियन के0री0पु0 बल द्वारा उपस्तिथ सभी अतिथियों को धन्यबाद ज्ञापन किया गया तथा अधिकारियों और जवानों को शौर्य दिवश के अवसर पर हार्दिक बधाई दी गई और कलाकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरष्कृत किया गया ।
इस मौके पर वाहिनी के श्री हरिओम सागर द्वितीय कमान अधिकारी, श्री अजय द्विवेदी द्वितीय कमान अधिकारी, श्री राजेन्द्र सिंह द्वतीय कमान अधिकारी, श्री राहुल कुमार उप कॉमंडेन्ट , व सहायक कॉमंडेन्ट श्री सी0बी0तिवारी, श्री राजेश कुमार पांडेय, श्री आर0पी0सिंह, श्रीमंती अनाहिता व जवान उपस्तिथ रहे ।
No comments:
Post a Comment