वाराणसी| कैंटोमेन्ट स्तिथ एक होटल में आयोजित एक प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय क्रन्तिकारी समाजवादीपार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष गोपाल राय ने कहा की कल्पनाथ राय जी पूर्वांचल के ऐसे नेता थे जो जाति धर्म से ऊपर उठकर लोगो के उत्थान के लिए लड़े देश की सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के जनमानस में अपनी अलग राजनैतिक छवि बनाई संसद से लेकर राष्ट्रीय स्तर के राजनीति में अपनी सहज अंदाज में जिम्मेदारियो को निभाते थे छोटे शहर मऊ को राष्ट्रीय क्षितिज पर पहले तहसील व् फिर जनपद मऊ को निर्माण कर जो पहचान स्व. कल्पनाथ राय ने पूर्वांचल को दिलाई थी वह कभी भी भुलाया नहीं जा सकता पूर्वांचल देश की स्वाधीनता आंदोलन से राष्ट्र के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है लोकप्रिय पूर्वांचल शूरवीरो की भूमि के रूप में जाना जाता है हमारी पार्टी पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्पनाथ राय जी के स्मृति में पूर्वांचल राज्य की मागो को लेकर लड़ाई लड़ेगी जिसमे सभी छोटे बड़े दलो के माध्यम से बड़ा गठबंधन करके 2019 में सभी सीटो पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे श्री गोपाल राय ने ये भी कहा की पूर्वांचल के मुद्दों में किसानो की सबसे बड़ी समस्या है वही पार्टी के राष्ट्रीय उपाद्यक्ष रोशन लाल गुप्ता ने कहा की कल्पनाथ राय जी अगर जीवित होते तो पूर्वांचल के चौतरफा विकास में अग्रणी भूमिका निभाते वही पार्टी के सचिव अरविन्द राय ने बताया की वर्तमान सरकार विकास की बात करते है और विकास सिर्फ कागज पर ही सिमित होकर सिमटी हुई है पूर्वांचल की सड़के टूटी फूटी है और गलियो में उभरे सीवर लाईन लोगो की राह में रोड़ा बने हुये है युवाओ व् किसानो की समस्या कही विकराल रूप ना ले ले पूर्वांचल युवा शक्ति व् प्रबुद्ध लोगो से संपन्न होते हुए भी विकास के पथ पर बहुत पीछे है जिसके कारण समाधान सिर्फ पूर्वांचल राज्य की स्थापना से ही संभव है पूर्वांचल राज्य की माग सबसे पहले कल्पनाथ राय जी ने ही की थी श्री राय ने कहा की उनकी स्मृति में 8 अप्रैल को मऊ जनपद में हजारो की संख्या में घोषी बाजार में आयोजित एक रैली में भाग लेंगे इस रैली के महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पूर्वांचल राज्य बनाओ है पूर्वांचल राज्य बने और काशी हो राजधानी पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से श्री गोपाल राय जी रोशन लाल गुप्ता जी डॉ विजय शंकर राय जी पंकज मोर्या मुसाफिर सिंह वंदना रघुवंशी मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment