4/05/2018

सारनाथ थाना अंतर्गत सारँगतलाव चौराहे के पास क्षेत्रीय लोगो ने किया चक्काजाम

वाराणसी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सारँगतलाव चौराहे के हनुमान मंदिर दनियालपुर क्षेत्र में विगत कई दिन से सीवर ओवरफ्लो हो जा रहा है जिसकी जानकारी नगर निगम को क्षेत्रीय पार्षद दूधनाथ पटेल ने कई बार दी बावजूद इसके इस गंभीर समस्या का निराकरण नही किया प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र होने के नाते इस शहर को क्योटो बनाने की बात प्रधानमंत्री दूसरे देशों से भी कर चुके है और इस पर बैठक,निरीक्षण लगातार देशी विदेशी कंपनियों ने किया लेकिन इसकी सुरुआत किस क्षेत्र से हो रही इसकी जानकारी किसी को भी नही बस डिजिटल इंडिया और क्योटो बनाने की बात सिर्फ जुमले तक ही सीमित रही जिसको लेकर के काशी के क्षेत्रीय लोगो मे काफी रोष है पार्षद प्रतिनिधि भी विवस नजर आते है उनकी माने तो बजट अभी आया ही नही की कोई काम क्षेत्र में कराया जाए ऐसी ही जटिल समस्या को लेकर दानियालपुर क्षेत्र के लगभग दो दर्जन महिला पुरुष सड़को पर उतर कर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे पार्षद दूधनाथ ने बताया कि इस क्षेत्र में एक वाटरपार्क है जिसका सारा पानी सीवर से जाता है जिसकी वजह से रोजाना सीवर ओवरफ्लो होता रहता है इसकी शिकायत वाटरपार्क मालिक से करो तो वो जबरजस्ती बतियाते है नगर निगम से करो तो कोई सुनता नही है वहीं वाटरपार्क के मालिक का कहना है कि पतली पाइप की वजह से ये समस्या हो रही उसने भी अपना ठीकरा नगर निगम के सर पर फोड़ा,मौके पर कोई अधिकारी के न पहुंचने से क्षेत्रीय लोगो मे काफी रोष है।

No comments:

Post a Comment