विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा नीलकंठ गेट नंबर तीन के पास प्रमोद विनायक वाला मकान ढहाने के दौरान मकान के हिस्से का मलबा बग़ल के अन्य मकान पर गिरने से दुसरे भवन का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा वही अपने मकान में खेल रहा १३ वर्षीय बालक शुभम शर्मा अचानक मलबा गिरने से बाल बाल बच गया बग़ल के मकान में मलबा गिरने की सुचना पर धरोहर बचाओ समिति के लोग मौके पर पहुँच कर हंगामा करना शुरू कर दिया हंगामे की सुचना पर मौके पर कई अधिकारीयों सहित चौक थाना प्रभारी सदल बल पहुचे और काम बंद करवा दिया चौक पुलिस मकान गिराने वाले ठेकेदार के फालोवर सुभाष यादव को हिरासत में लेकर थाने ले गयी। भिड़ को देखकर प्रमोद विनायक वाला भवन गिरा रहे अन्य मजदुर भाग गये।
इस संर्दभ में मकान के मलिक अनिल शर्मा ने मंदिर का भवन गिराने वाले ठेकेदार सहित अन्य ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की माँग को लेकर थाने में लिखित तहरिर दिया है।
इस संर्दभ में मकान के मलिक अनिल शर्मा ने मंदिर का भवन गिराने वाले ठेकेदार सहित अन्य ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की माँग को लेकर थाने में लिखित तहरिर दिया है।
No comments:
Post a Comment