वाराणसी। जैतपुरा थाना अंतर्गत सरैंया पुलिस चौकी के सामने तुलसीपुर क्षेत्र में चार दिन से सीवर का पानी कमर तक चपा हुआ है जिसकी वजह से करीब 40 घर गंदे बदबूदार पानी की जद में है बच्चे स्कूल नही जा पा रहे है बीमार बूढ़े दवा को नही जा पा रहे घर के नलों में भी सीवरयुक्त पानी आ रहा जिसको पीने से लोगो को डायरिया दस्त हैजा जैसी बीमारियाँ हो रही क्षेत्र के लोगो का कहना है की यह समस्या हमेशा सुअर पालक मुन्नालाल सोनकर की वजह से हो रहा जिसने कई बार मरे हुए सुअर को सीवर में बहा देता था मना करने पर लड़ाई झगड़ा करता रहता है चार दिन पहले भी उसका एक सुअर मर गया और वह सूअर को सीवर में फेंक दिया जिसकी वजह से सीवर जाम हो गया इसकी शिकायत हम लोगो ने पुलिस से की पुलिस का कहना है कि नगर निगम के पास जाइये हम लोगो ने नगर निगम जलसंस्थान और क्षेत्रीय सभासद से भी की लेकिन अभी तक कोई करवाई नही हुआ जिसकी वजह से आक्रोशित क्षेत्रीय लोगो ने जलसंस्थान और नगर निगम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए प्रदर्शन में कैलाश सोनकर सागर सोनकर राजकुमार सोनकर सुनीता सोनकर मुन्नी सोनकर हाजी वकास अंसारी सहित लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment