वाराणसी
2 असलहा तस्कर कल्लू शर्मा और वीरू तिवारी 3 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 3 कट्टे के साथ गिरफ्तार
फरार अपराधियो में चर्चित अधिवक्ता अभिषेक सिंह प्रिंस, सादिक, इमरान और जावेद खान शामिल है
वीरू तिवारी ने बताया कि पिछले वर्ष कैंट थाना क्षेत्र के खजूरी में अभिषेक वकील के घर जो पिंकू अंसारी की हत्या हुई थी मैं उसमें अपने साथियों सहित शामिल था,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा इनामीया वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश सिंह व पुलिस अधीक्षक अपराध ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद की टीम को दो असलहा तस्कर व शार्प शूटर की गिरफ्तार करने में अहम सफलता प्राप्त हुई है और उनके पास से 03 अदद पिस्टल . 32 बोर व 03 अदद जिन्दा व 02 अदद खोका कारतूस . 32 बोर , 0. 1 अदद तमंचा . 22 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस . 22 बोर , 4000/- रुपये नगद , 03 अदद मोबाइल विभिन्न कंपनियों के व एक बिना नम्बर की मोटर साइकल बरामद किया गया है ।
2 असलहा तस्कर कल्लू शर्मा और वीरू तिवारी 3 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 3 कट्टे के साथ गिरफ्तार
फरार अपराधियो में चर्चित अधिवक्ता अभिषेक सिंह प्रिंस, सादिक, इमरान और जावेद खान शामिल है
वीरू तिवारी ने बताया कि पिछले वर्ष कैंट थाना क्षेत्र के खजूरी में अभिषेक वकील के घर जो पिंकू अंसारी की हत्या हुई थी मैं उसमें अपने साथियों सहित शामिल था,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा इनामीया वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश सिंह व पुलिस अधीक्षक अपराध ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद की टीम को दो असलहा तस्कर व शार्प शूटर की गिरफ्तार करने में अहम सफलता प्राप्त हुई है और उनके पास से 03 अदद पिस्टल . 32 बोर व 03 अदद जिन्दा व 02 अदद खोका कारतूस . 32 बोर , 0. 1 अदद तमंचा . 22 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस . 22 बोर , 4000/- रुपये नगद , 03 अदद मोबाइल विभिन्न कंपनियों के व एक बिना नम्बर की मोटर साइकल बरामद किया गया है ।
No comments:
Post a Comment