आज आई सी एन न्यूज उत्तरप्रदेश के नये कार्यालय का उद्घाटन बिहार राज्य के गया जिला के टावर चौराहा (नियर किरन सिनेमा ) के पास हुआ।इस मौके पर आई सी एन न्यूज़ के निर्देशक राजेन्द्र मोहन लाल श्रीवास्तव व आई सी एन न्यूज़ परिवार के जे.पी सिंह ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के साथ बिहार में भी उचाइयों को छुए।इस मौके पर गया जिला प्रभारी युगल किशोर मिश्रा,विरेस जी और कई पत्रकार समाजसेवी,और कई राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment