5/24/2018

पकड़े गए बदमाशो के खिलाफ पहले से ही दर्ज है कई मुकदमे

वाराणसी। कैंट पुलिस को मिली बड़ी सफलता
22 मई को दिन दहाड़े पांडेयपुर चौराहे पर ubi बैंक के एटीएम में गोली चलाकर लूट का असफल प्रयास करने वाला शातिर लुटेरा तन्मय राय उर्फ रिशु राय अपने 2 साथियों सूरज कुमार और आकाश गौड़ के साथ भोजूबीर तिराहे के पास से गिरफ्तार*

पकड़े गए बदमाशो के खिलाफ पहले से ही दर्ज है कई मुकदमे

बदमाशो के पास से 32 बोर की पिस्टल, कारतूस, 8 मोबाइल, लूट के 19500 रुपये और लूट में प्रयुक्त बाइक भी बरामद

पिछले 10 दिनों में शहर में कई घटनाओ को अंजाम देकर इन बदमाशो ने मचा दिया था तहलका*

गिरफ्तारी वाली टीम में इंस्पेक्टर कैंट राजीव रंजन उपाध्याय, इंस्पेक्टर शिवपुर पवन उपाध्याय, रामानंद यादव, धर्मदेव चौहान आदि शामिल थे

*पकड़े गए बदमाशो को एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने मीडिया के सामने पेश किया, एसपी सिटी के अनुसार इन बदमाशो के खिलाफ गैंगस्टर सहित अन्य निरोधात्मक कार्यवाई की जाएगी
 बड़ी सफलता पर एसएसपी महोदय की ओर एसपी सिटी ने  खुलासा करने वाली टीम को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया

No comments:

Post a Comment