सरफ़राज़ अहमद
*वाराणसी/लखनऊ:* जेल में माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या का मामले में नया मोड़ आ गया है, अंदर खाने से खबर आ रही है कि बजरंगी की हत्या के लिए 10 करोड़ की सुपारी दी गई थी। यह तथ्य तब सामने आयाजब पुलिस मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह द्वारा पूर्वांचल के दंबग नेताओं अधिकारियों पर हत्या का आरोप मढ़ रहीं हैं। पुलिस की जांच में एहम तथ्य आये सामने कि जौनपुर की दो बैंकों से 10 करोड़ का ट्रांजिक्शन हुआ है। एक से 7 करोड़ रुपय जब की दूसरी बैंक से 3 करोड़ का हुआ ट्रांजिक्शन । पत्नी सीमा सिंह द्वारा लगाए गए आरोपो पर पुलिस की जांच एक शख्स परजा कर टिकी है ।
मुन्ना बजरंगी समर्थन और पत्नी का कहना है कि आगामी 2019 के चुनाव में मुन्ना बजरंगी पूर्वांचल की एक सीटसे लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। लिहाज़ा राजनीतिक दखल के तहत सफेद पोश नेताओं को यह गवारा नहीं था। इस लिए पूर्वांचल में मुन्ना का साम्राज्य खत्म करने के लिए मुन्ना की हत्या का खेल रचा गया। पुलिस अभी भी हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक मुन्ना बजरंगी की हत्या में सुनील राठी सिर्फ एक मोहरा है जबकि इस हत्या के पीछे किसी और का हाथ है। जेल में हुई हत्या और सुनील राठी की कहानी पूरी तरह से मैच नहीं कर रही ज्यादातर हत्या से जुड़े तथ्य और हालात कुछ और बयां कर रहे हैं पुलिस प्रशासन किसी तरह संदेह के घेरे में नहीं रहना चाहता इस लिए दिन रात जांच में जुटी है।
No comments:
Post a Comment