पीएम मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का 13 वां दौरा
वाराणसी की जनता को 936.95 करोड़ रुपये की 33 योजनाओं का देंगे तोहफा
पीएम मोदी काशी में बहाएंगे ‘ऊर्जा गंगा’
वाराणसी: बलिया मेमू को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के तहत कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुचेंगे। यहां से वे आजमगढ व मिर्जापुर भी जायेंगे। उनके साथ इस दौरान प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी होंगे। उनके इस दौरे को यूपी में आगामी लोकसभा चुनाव के शंखनाद के रूप में भी देखा जा रहा है। इस दौरान जहां वे अपने चार वर्षकी उपब्धियों को गिनाएगें वहीं नयी योजनाओं की बरसात भी कर सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी कल यानि शनिवार को अपराह्न एक बजे वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे जहां से वो सीधे आजमगढ़ चले जाएंगे। उसके बाद वहां से चार बजे के बाद पीएम वाराणसी के कचनार (राजातालाब) की जनसभा में आएंगे। जहां वे सार्वजनिक सभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान वह यहां से वाराणसी को लगभग 1000 करोड रूपये की योजनाओं की सौगात देंगे। इसके बाद यहां से छह बजे के बाद डीरेका चले जाएंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम 15 जुलाई की सुबह 10 बजे के बाद मिर्जापुर चले जाएंगे। वहां से एक बजे के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। जहां से वे कर्नाटक दौरे पर चले जायेंगे।
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने गुलाब बाग स्थित कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि कचनार राजातालाब में पीएम की जनसभा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस जनसभा में उन्हेांने एक लाख से अधिक लोग के पहुचने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर 14 जुलाई को वाराणसी पहुंचने के बाद पीएम 449.29 करोड़ रुपये की 21 योजनाओं का जहां लोकार्पण करेंगे वहीं 487.66 करोड़ रुपये की 12 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
श्रीवास्तव ने बताया कि आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे। राजातालाब में जनसभा को संबोधित करने के बाद डीरेका में विशिष्टजनों से मुलाकात और मेरी काशी पुस्तक का विमोचन करेंगे। उन्हेांने बताया कि 15 जुलाई को डीरेका में पार्टी के सेक्टर संयोजकों की बैठक लेने के बाद बाण सागर परियोजना का लोकार्पण करने मिर्जापुर जाएंगे। श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र काशी को ‘ऊर्जा गंगा’ की सौगात देने के साथ ही बीएचयू, डीरेका और भेल के आवासीय परिसर में शुरू हुए पीएनजी के अलावा सीएनजी सप्लाई सिस्टम और हरिश्चंद्र घाट पर प्राकृतिक गैस से संचालित होने वाला शवदाह गृह जनता को समर्पित करेंगे।पीएम मोदी राजातालाब से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी से बलिया के बीच चलने वाली मेन लाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट ट्रेन (मेमू) को हरी झंडी दिखाएंगे।
No comments:
Post a Comment