7/10/2018

अब जल्द ही "मुख़्तार अंसारी" को कब्र में दफ़्न करके पूरा होगा सपना: आदित्य कुमार सिंह


*वाराणसी:* भाजपा विधायक कृष्‍णानंद राय की हत्‍या के मुख्‍य आरोपी मुन्‍ना बजरंगी की सोमवार तड़के यूपी की बागपत जिला जेल में गोली मारकर हत्‍या कर दी गयी है। हत्‍या के बाद पुलिस ने इस मामले में मुख्‍य अभियुक्‍त सुनील राठी को गिरफ्तार कर लिया है। बजरंगी की मौत के बाद स्‍वर्गीय कृष्‍णानंद राय की पत्‍नी अलका राय ने भी अपनी खुशी जाहिर की है।

इधर वाराणसी के एक भाजपा नेता ने ट्विटर पर मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या की फोटो डालते हुए इसे बदला करार दिया है। भाजपा नेता ने अब यूपी विधानसभा के सदस्‍य और मऊ से विधायक मुख्‍तार अंसारी के बारे में विवादित टिप्‍पणी की है।

*बताया कृष्‍णानंद राय हत्‍याकांड का बदला*

बागपत जेल में मुन्‍ना बजरंगी की मौत के बाद यूपी की सियासत गरमा गयी है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस घटना के न्‍यायिक जांच के आदेश देते हुए जेल अधिकारियों पर गाज गिरा दी है। मगर, बनारस के एक भाजपा नेता ने इस हत्‍याकांड को कृष्‍णानंद राय की हत्‍या के बदले से जोड़कर नया सियासी बखेड़ा खड़ा कर दिया है।

*तो वाराणसी में मोदी जी के पोल हेड रहे हैं*

डॉ आदित्‍य
ट्विटर पर खुद को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का वाराणसी में पोल हेड, यूथ वार रूम एंड सोशल मिडिया हेड, सदस्यता अभियान, एकेडमिक एरिया एंड डाटा हेड महासम्पर्क अभियान काशी क्षेत्र बताने वाले डॉ आदित्य कुमार सिंह ने मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर विवादास्‍पद पोस्‍ट लिखकर खलबली मचा दी है। उन्‍होंने लिखा है

*👇🏻क्‍या लिखा पहले ट्वीट में*


“आज स्व. कृष्णा नन्द राय जी के मौत का आंशिक बदला राजनैतिक सत्ता के हनक द्वारा ले लिया गया, अब बहुत जल्द ही ठीक इसी प्रकार की व्यूह रचना द्वारा मुख्तार अंसारी जी को कब्र में दफन करके यह बदला पूर्ण कर लिया जाएगा। जय हो गाजीपुर, जय हो मनोज सिन्हा जी #MUNNABAJRANGI”

*👇🏻देखें ट्वीट*

आज स्व. कृष्णा नन्द राय जी के मौत का आंशिक बदला राजनैतिक सत्ता के हनक द्वारा ले लिया गया, अब बहुत जल्द ही ठीक इसी प्रकार की व्यूह रचना द्वारा मुख्तार अंसारी जी को कब्र में दफन करके यह बदला पूर्ण कर लिया जाएगा।
जय हो गाजीपुर, जय हो मनोज सिन्हा जी#MunnaBajrangi pic.twitter.com/0SlHIY0Ev1

*मौत तय थी बस क्‍योंकि केंद्रीय मंत्री की प्रतिष्‍ठा फंसी हुई थी*

सिर्फ इतना ही नहीं बीएचयू आईटी स्‍कॉलर डॉ आदित्‍य कुमार सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर अगली ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया है कि केंद्र और राज्‍य में भाजपा सरकार आने के बाद मुन्‍ना बजरंगी की मौत तय थी, बस पुलिस प्रशासन को कब, कहां और कैसे के सोच विचार में इतना समय लग गया। डॉ आदित्‍य कुमार सिंह के अनुसार यह मैटर कब का सलट गया होता क्‍योंकि इस अभियान के पीछे उत्तर प्रदेश के एक केन्द्रीय मन्त्री की प्रतिष्ठा फँसी हुई थी।

*👇🏻देखें ट्वीट*

केन्द्र एवं राज्य में पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार आने पर #MunnaBajrangi का मरना तो तय था मगर पुलिस प्रशासन को कब, कहाँ और कैसे के सोच विचार में इतना समय लग गया वरना यह मैटर कभी का सलट गया होता क्योंकि इस अभियान के पीछे उत्तर प्रेदेश के एक केन्द्रीय मन्त्री की प्रतिष्ठा जो फँसी थीpic.twitter.com/IhSpJsrTtC

*कुछ भी बोलने से बचते दिखे भाजपाई*

डॉ आदित्य कुमार सिंह के द्वारा किये गये इस ट्विट को कई अन्‍य लोगों ने रीट्विट भी किया है। फिलहाल इस ट्विट को लेकर जब भाजपा के पदाधिकारियों से बात करने की कोशिश की गयी तो सभी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। फिलहाल डॉ आदित्‍य नारायण सिंह का ये ट्विट राजनीतिक गलियारों में उबाल लाने के लिये काफी है।

No comments:

Post a Comment