7/11/2018

वाराणसी में CM को काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे अधिवक्‍ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया

वाराणसी:* प्रधानमंत्री के उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आगमन की तैयारी में प्रशासन और शासन पूरे जोर शोर से लगा हुआ है। आगमी लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, इस बीच प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पीएम के दो दिवसीय दौरे में किसी भी प्रकार की चूक ना हो इसके लिए प्रदेश के मुखिया मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी और मिर्ज़ापुर में पूरी तैयारियों का जायज़ा लेने और निरिक्षण करने पहुंच चुके हैं।

इस बीच मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के जनसभा वाले कार्य्रकम स्थल का भी निरीक्षण करेंगे। इस सूचना के चलते रोहनिया पुलिस ने दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के पूर्व अध्यक्ष एवं दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के उपाध्यक्ष रहे एडवोकेट सुनील कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी की अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखाकर उनके सामने विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं।

*क्‍यों कर रहे विरोध*

दरअसल, डेढ़ महीने से राजातलाब तहसील परिसर में व्याप्त भ्रष्टाचार और गंदगी के खिलाफ अधिवक्ताओं की मांग थी कि तहसील परिसर में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध की जाएं। जिससे अधिवक्ता अपनी और तहसील परिसर में आयी जनता का कामकाज सुचारु रूप से कर सकें। इसके अलावा अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार सेवापुरी के खिलाफ भ्रष्ट एवं अनैतिक आचरण का आरोप लगाया था।

आरोपों की पुष्टि होने के बाद अधिवक्ताओं ने उक्त नायब तहसीलदार को राजातालाब तहसील से स्थानांतरित कर कहीं और भेजने की मांग की थी। इसके अलावा अधिवक्‍ताओं का कहना है कि राजातालाब तहसील में व्‍याप्‍त गंदगी को साफ सुथरा कर अधिवक्ताओं की चौकियों के आसपास बुनियादी सुविधाएं जैसे पेयजल एवं स्वच्छता की मांग को लेकर SDM राजातालाब से भी कई बार मुलाकात की। मगर किसी प्रकार की कार्रवाई ना होने के बाद अधिवक्ताओं ने अब मुख्‍यमंत्री को ही काले झंडे दिखाकर विरोध करने का फैसला लिया था।

वहीं मामले की भनक लगते ही रोहनिया पुलिस ने एडवोकेट सुनील कुमार सिंह को तहसील से रोहनिया थाने लाकर हिरासत में ले लिया। इस के चलते अब अधिवक्तागण अपनी आगे की करवाई की रणनीति तैयार कर रहे है। अधिवक्‍ता की गिरफ्तारी से बनारस के वकीलों में रोष व्‍याप्‍त है।

No comments:

Post a Comment