सरफ़राज़ अहमद
वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14-15 जुलाई को वाराणसी आगमन के दृष्टिगत जहां जिला प्रशासन हरकत में हैं वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी पूरी तरह से तैयारी पर नजर रखे हुए है। इसी क्रममें 11 जुलाई यानि आज उनका जनपद वाराणसी में आगमन एवं भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिनमें कार्यक्रम के अनुसार निम्नलिखित मार्गों का वों भ्रमण कर सकते हैं। इसको देखते हुए पूरे शहर में यातायात डायवर्जन किया गया है।
इस सन्दर्भ में सुरेश चन्द रावत, पुलिस अधीक्षक यातायात, वाराणसी नेयातायात डायवर्जन के दृष्टिगत प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि –
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुलिस लाइन हेलीपैड से सर्किट हाउसप्रस्थान के दौरान डायवर्जनः-
1. शुभम हास्पिटल तिराहा पाण्डेयपुर के पास से कोई भी वाहन पुलिस लाइन चैराहे की तरफ नहीं छोड़ा जायेगा। इन वाहनों को खजुरी/हुकुलगंज जाने वाले रास्ते की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
2. काली माता मन्दिर से फ्लाई ओवर की तरफ से कोई भी वाहन पुलिस लाइन चैराहे की तरफ नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को पाण्डेयपुर की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
3. ताड़ीखाना तिराहे से पुलिस लाइन चैराहे की तरफ आने वाले समस्त वाहनों को हुकुलगंज रोड से पाण्डेयपुर चैराहे की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
4. पुलिस लाइन चैराहे की तरफ से कोईभी वाहन पुलिस लाइन की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
5. एलटी कालेज तिराहा से न तो पुलिसलाइन चैराहा की तरफ एवं न ही गोलघर कचहरी की तरफ कोई वाहन जाने दिया जायेगा।
6. अम्बेडकर चैराहा से कोई वाहन गोलघर कचहरी की तरफ नही आने दिया जायेगा इन वाहनों को आशियाना/जे0पी0 मेहता की ओर डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
7. दैत्राबीर तिराहा से सर्किट हाउस की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नही आने दिया जायेगा।
सीएम योगी के सर्किट हाउस में कार्यक्रम होने के दौरान डायवर्जन व्यवस्था-
1. दैत्रावीर तिराहे से कचहरी चैराहे की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जायेगा। ये वाहन जे0पी0 मेहता तिराहा से अम्बेडकर चैराहा होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
2. कचहरी चैराहे से सर्किट हाउस की तरफ किसी भी प्रकार का वाहन नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनांे को अम्बेडकर चैराहा व एल.टी. कालेज की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
नोटः-यह डायवर्जन मुख्य मंत्री जी के सर्किट हाउस में रूकने तक बना रहेगा।
मुख्यमंत्री के सर्किट हाउस से प्रस्थान कर पुलिस लाइन हेलीपैड प्रस्थान के दौरान डायवर्जनः-
1. दैत्राबीर तिराहा से सर्किट हाउस की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नही आने दिया जायेगा।
2. अम्बेडकर चैराहा से कोई वाहन गोलघर कचहरी की तरफ नही आने दिया जायेगा इन वाहनों को आशियाना/जे0पी0 मेहता की ओर डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
3. एलटी कालेज तिराहा से न तो पुलिसलाइन चैराहा की तरफ एवं न ही गोलघर कचहरी की तरफ कोई वाहन जाने दिया जायेगा।
4. पुलिस लाइन चैराहे की तरफ से कोईभी वाहन पुलिस लाइन की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
5. ताड़ीखाना तिराहे से पुलिस लाइन चैराहे की तरफ आने वाले समस्त वाहनों को हुकुलगंज रोड से पाण्डेयपुर चैराहे की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
6. काली माता मन्दिर से फ्लाई ओवर की तरफ से कोई भी वाहन पुलिस लाइन चैराहे की तरफ नहीं आने दिया जायेगा। इन वाहनों को पाण्डेयपुर की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
7. शुभम हास्पिटल तिराहा पाण्डेयपुर के पास से कोई भी वाहन पुलिस लाइन चैराहे की तरफ नहीं छोड़ा जायेगा। इन वाहनों को खजुरीध्हुकुलगंज जाने वाले रास्तेकी तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा।
राजातालाब स्थित कचनार ग्राम हैलीपैड पर सीएम को उतरने से लेकर सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजातालाब में बैठक के दौरान डायवर्जन प्लान-
1. मोहनसराय पश्चिमी चैराहा से चन्दौली की तरफ से इलाहाबाद की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को उनके उल्टे लेन दाहिनी तरफ डालकर इलाहाबाद की तरफ निकाला जायेगा।
2. भिखारीपुर तिराहा, राजातालाब पर इलाहाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों को उनके अपने लेन अर्थात बांयी लेन में डालकर निकाला जायेगा।3. मोहनसराय पश्चिमी चैराहा से भिखारीपुर तिराहा राजातालाब तक बांया लेन पूरी तरह से वाहनों से मुक्त रखा जायेगा।
4. मोहनसराय पश्चिमी चैराहा से भिखारीपुर तिराहा तक राष्ट्रीय राजमार्ग के केवल एक लेन से ही वी0वी0आई0पी0 के कार्यक्रम तक यातायात का संचालन कराया जायेगा।उपरोक्त मार्ग पर पड़ने वाले समस्त मार्ग व कट्स पर फ्लीट के मूवमेन्ट से 5 मिनट पूर्व वाहनों को रोककर रखेगें तथा फ्लीट जाने के पश्चात ही 05 मिनट बाद वाहनों को छोडेंगे।
No comments:
Post a Comment