सरफ़राज़ अहमद
वाराणसी: बागपत जेल में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की ह्त्या के बाद पूरे प्रदेश की जेलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके बाद भी वाराणसी जिला जेल में मंगलवार को उस समय हडकंप मच गया जब जेल की चाहर दीवारी के अन्दर जिओ के दो मोबाइल के सील बंद पैकट बैरक नंबर 12 और 13 के पास मिले। इन दोनों मोबाइल को जेल प्रशासन ने अपने कब्ज़े में ले लिया है। इस घटना के बाद से जिला जेल में तलाशी अभियान भी चलाया गया है।
वाराणसी जिला जेल में हुकुलगंज की तरफ स्थित चाहर दीवारी से मंगलवार को दो मोबाइल फोन पैकट बंद जिला जेल के अन्दर फेके गये। इसकी सूचना पर पूरे जेल परिसर में हडकंप मच गया। आनन फानन में जिला जेल के सुरक्षा कर्मियों ने दोनों मोबाइल को ज़ब्त कर लिया। इस सम्बन्ध में जिला जेल के जेलर पवन त्रिवेदी ने बताया कि आज जिला जेल की हुकुलगंज की साइड स्थित चाहर दीवारी की तरफ से जिओ के दो पैकेट मोबाइल फेके गये। ये दोनों पैकेट बैरक नंबर 12 और 13 के पास आकर गिरे।
जेलर पवन त्रिवेदी ने बताया कि तुरंत ही सुरक्षा कर्मियों ने दोनों फोन को अपने कब्ज़े में ले लिया। हम इसकी जांच करवा रहे हैं कि यह फोन किसने फेके हैं और किसके लिए फेके गये हैं। इस घटना की वजह जेलर पवन त्रिवेदी ने जेल को शहर के बीचों बीच होना बताया। उन्होंने कहा कि इस जेल को शहर के बाहर शिफ्ट करना है ज़मीन ढूंढी जा रही है लेकिन जेल के लिए 100 एकड़ ज़मीन की आवश्यकता पड़ेगी, इसकी खोज की जा रही है जब जेल बाहर शिफ्ट हो जाएगा तो ऐसी घटनाए नहीं होंगी।
उन्होंने कहा कि हम बराबर जेल में सर्च अभियान चला रहे हैं और आपत्तिजनक सामान पाए जाने पर कैदी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि जेल में वही जैमर लगा है जो 2जी और 3जी मोबाइल को ही जैम कर पाता है और अब सारा मोबाइल 4 जी हो गया है, हमने शासन से 4 जी जैमर की मांग की है। उन्होंने कहा कि बंदी रक्षकों की भी कमी है जिसके लिए शासन को लिख दिया गया है।
जेल की सुरक्षा पर बोलते हुए केन्द्रीय कारगार के जेल सुपरिटेंडेंट अम्ब्रीश गौड़ ने कहा कि हम अपनी जेलों में हमेशा सुरक्षा बरतते हैं। कल भी मुलाकातियों की सघन चेकिंग में साबुन लेकर आई महिला से साबुन लेकर जब चेक किया गया तो उसके रैपर में 1500 रूपये भी मिले जिन्हें ज़ब्त कर लिया गया है। हमारे पास जो उपलब्ध संसाधन है उसी में हम बेहतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बागपत की घटना के बाद जेल प्रशासन को वैसे तो कोई निर्देश नहीं मिला है मगर जो भी लोकल स्तर पर हमसे होता है हम उसे करते हैं।
No comments:
Post a Comment