मोदी ने पिपलानी कटरा तिराहे पर संत कबीर से जुड़े़ मूर्तिशिल्प को देखने के बाद वहां संगीतकारों के मोहल्ले में तैयार किए गए ‘हेरिटेज वाक’ का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री इसके बाद लहुराबीर, तेलियाबाग होते हुए नदेसर स्थित दूरदर्शन टावर गए जहाँ से कैंट होते हुए अपने विश्राम स्थल डीजल रेल कारखाना (डीरेका) आ गए। मोदी डीरेका में रात्रि विश्राम करेंगे और आज प्रबुद्धजनों से मुलाकात करके मिर्जापुर रवाना हो जायेंगे। प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आये हुए हैं। प्रधानमंत्री ने शाम में एक जनसभा को संबोधित करने के साथ ही 937 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
7/14/2018
विकास कार्यों का जायजा लेने "प्रोटोकॉल" तोड़ काशी भ्रमण पर निकले PM मोदी
मोदी ने पिपलानी कटरा तिराहे पर संत कबीर से जुड़े़ मूर्तिशिल्प को देखने के बाद वहां संगीतकारों के मोहल्ले में तैयार किए गए ‘हेरिटेज वाक’ का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री इसके बाद लहुराबीर, तेलियाबाग होते हुए नदेसर स्थित दूरदर्शन टावर गए जहाँ से कैंट होते हुए अपने विश्राम स्थल डीजल रेल कारखाना (डीरेका) आ गए। मोदी डीरेका में रात्रि विश्राम करेंगे और आज प्रबुद्धजनों से मुलाकात करके मिर्जापुर रवाना हो जायेंगे। प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आये हुए हैं। प्रधानमंत्री ने शाम में एक जनसभा को संबोधित करने के साथ ही 937 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment