8/31/2018

बाबतपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग से मच गया हड़कंप 84 यात्री कर रहे थे सफर....


वाराणसी: बाबतपुर हवाई अड्डे पर गुरूवार रात उस समय अजीबोगरीब स्‍थिति उत्‍पन्‍न हो गयी जब वाराणसी से जयपुर के लिए उड़ान भर चुकी फ्लाइट को एक घंटे के अंदर दुबारा इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में कार्गो केबिन से धुंआ निकलते देख चालाक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान की आपात लैंडिंग करवायी।

विमान 84 यात्रियों को लेकर उड़ा था। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद फ्लाइट की सघन चेकिंग की गयी और जब कुछ नहीं मिला तो विमान 2 घण्टे बाद जयपुर के लिए रवाना हुआ।

इस सम्बन्ध में एयरपोर्ट निदेशक अनिल कुमार राय ने बताया कि बीती रात कोलकाता से जयपुर को जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E – 832 ने 84 यात्रियों के साथ वाराणसी एयरपोर्ट से जयपुर के लिए उड़ान भरी थी। ठीक 9 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान के कार्गो केबिन से धुंआ निकलते देख विमान के पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिखाते हुए वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी।

इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगते ही विमान कंपनी के अधिकारियों और एयरपोर्ट एथॉरिटी में हड़कंप मच गया। विमान की 10 बजकर 20 मिनट पर सफल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी। इस दौरान हवाई पट्टी से एप्रन तक फायर फाइटर्स, फायर एक्सटेंशन, डाक्टरों और सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैद किया गया था। विमान के लैंड करने के बाद उसकी पूरी तरह से चेकिंग की गयी। चेंकिंग में कुछ भी नहीं मिला।

सिक्योरिटी चेक के बाद विमान दो घंटे के विलम्ब के साथ जयपुर के लिए रवाना हुआ।

No comments:

Post a Comment