8/31/2018

प्रेम-प्रसंग: प्रेमी युगलों ने हाईटेंशन तार के सहारे मौत को लगाया गले


वाराणसी/मिर्जापुर : मिर्जापुर जिले के कछवां थानांतर्गत नरायनपुर (कोहड़िया) गांव के निकट शुक्रवार की सुबह खेत मे लगे हाईटेंशन विद्युत खंभे में प्रेमीयुगलो के लटकते शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची कछवां पुलिस ने शव को कब्जे में ले ली।दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग का चक्कर चल रहा था।परिवार के रजामंद न होने पर दोनों ने मौत को गले लगा जीवन की इहलीला समाप्त कर ली।
बताते है कि मिर्जापुर जिले के नरायनपुर गांव निवासी चन्द्रशेखर पटेल के पुत्र सोनू पटेल नामक युवक का काफी दिनों से पड़ोस की ही रहने वाली ग्यारहवी की छात्रा नन्दनी पटेल से प्रेम-प्रसंग का चक्कर चल रहा था।दो दिन पूर्व दोनों घर से फुर्र हो गए थे।शुक्रवार की सुबह घर से एक किमी दूर बिजली के खंभे में प्रेमिका के दुपट्टे से दोनों का लटकता शव मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।दोनों के शव का रंग नीला पड़ जाने से आशंका जताई जा रही है कि फांसी लगाने के पूर्व दोनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया होगा।घटना के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मच गया।

No comments:

Post a Comment