8/31/2018

वाराणसी पुलिस के हत्थे चढ़े नकली नोटों के 3 सौदागर,बाजार में खपाने की थी तैयारी...


वाराणसी: अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी कैंट के निर्देशन में शिवपुर पुलिस टीम ने तरना पुल के पास से तीन अभियुक्तों को नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी दिनेश सिंह ने शुक्रवार को बताया कि शिवपुर पुलिस को मुखबीर के द्वारा सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति नकली नोटों के साथ तरना पुल के नीचे खड़े होकर किसी का इंतज़ार कर रहे है। मुखबीर की सूचना को संज्ञान में लेते हुए शिवपुर पुलिस टीम के साथ तरना पुल पर थहुँचे। यहाँ खड़े तीनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया है।


पकड़े गए अभियुक्तों में अब्दुल कादिर, निवासी एकता नगर कालोनी, छित्तूपुर के पास से 500 रूपए के 62 नोट एवं 200 रूपए की एक नोट बरामद किया गया।

वही दुसरा अभियुक्त आकिब कुरैशी निवासी निवासी, गोलघर कचहरी का निवासी है। जिसके पास से 500 रूपए के 58 नोट एवं 200 रूपए का 1 नोट पुलिस ने बरामद किया।

तीसरा अभियुक्त नियाज़ अहमद निवासी कोयला बाजार के पास से 500 रूपए के 53 नोट एवं 200 रूपए की 1 नोट बरामद किया।

पुलिस ने इन तीनो अभियुक्तों के पास से कुल 500 रूपए के 173 नोट, एवं 200 के 3 नोट तथा 50 रूपए की 1 नोट बरामद किया। जिसकी कुल कीमत 173650 नकली नोट बरामद किया गया।

इन तीनो अभियुक्तों पर मुकदमा अपराध संख्या 570 /2018 धारा 489 भारतीय दंड विधान पंजीकृत करके काररवाई की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक धनंजय कुमार राय, उप निरीक्षक हरिनारायण पटेल, उप निरीक्षक राम सजन यादव, उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल अजय सिंह, कॉन्स्टेबल देवाशीष सिंह, कॉन्स्टेबल राहुल सिंह, कॉन्स्टेबल मनीष कुमार सिंह शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment