8/30/2018

चौबेपुर में रिमोट बम हत्या के बाद अलर्ट मोड में वाराणसी पुलिस कई जगहों पर चला चेकिंग अभियान


वाराणसी: मंगलवार को चौबेपुर थाना थानान्‍तर्गत मिलकोपुर गांव में पिता-पुत्र को आईईडी के जरिये बम से उड़ाने के बाद हरकत में आयी वाराणसी पुलिस ने आज कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया है।

इसी क्रम में आज वाराणसी पुलिस दुर्गा मंदिर, कचहरी तथा आस पास के कई इलाके में सघन चेकिन अभियान चला रही है।

आप को बता दे कि मंगलवार को चौबेपुर थाना थानान्‍तर्गत मिलकोपुर गांव में आईईडी बलास्ट में पिता और पुत्र की मृत्यु हो गयी थी। इस घटना के बाद से वाराणसी पुलिस अलर्ट मोड पर है।

No comments:

Post a Comment